13 February 2023 Current Affairs Quiz

0 votes, 0 avg
1
Created on

Current Affairs Quiz

Total Questions - 10
Time - 05 Min

1 / 10

1. राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 13 फरवरी
(b) 14 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 11 फरवरी

2 / 10

2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है?(a) फागू चैहान
(b) रमेश बैस
(c) शिव प्रताप शुक्ल
(d) सी पी राधाकृष्णन

3 / 10

3. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) बेंगलुरू
(c) मुम्बई
(d) लेह

4 / 10

4. किस राज्य सरकार द्वारा राज्य मे ‘नकल विरोधी कानून‘ को लागू किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा

5 / 10

5. गोल्डन बुक अवार्ड 2023 से हाल ही मे किस लेखिका को सम्मानित किया गया है?
(a) राखी कपूर
(b) संजना शर्मा
(c) विनीता राघव
(d) ऋचा गुप्ता

6 / 10

6. नतालिया गवारिलिता किस देश की प्रधानमंत्री थीं, जिन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) माल्डोवा
(b) मारीतीनिया
(c) सूडान
(d) कांगो

7 / 10

7. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हेन सूमाकर
(b) रेक ड्यून
(c) जो आकाबा
(d) रेमन जैक

8 / 10

8. किस देश द्वारा जासूसी चिंताओं को लेकर अपने कार्यालयों से चीनी निर्मित कैमरों को हटाने की घोषणा की गयी है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) जापान
(d) आस्ट्रेलिया

9 / 10

9. हाल ही मे जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 मे 184 देशों की सूची मे भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(a) 5वें
(b) 7वें
(c) 9वें
(d) 10वें

10 / 10

10. राजस्थान सरकार द्वारा ‘चिरंजीवी बीमा योजना‘ के तहत बीमा सुरक्षा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 16 लाख
(b) 20 लाख
(c) 25 लाख
(d) 12 लाख

Your score is

The average score is 10%

0%

Leave a Reply