General Knowledge Test-1

General Knowledge Test-1

0 votes, 0 avg
5
Created on

General Knowledge Test-1

Total Questions - 10
Time - 05 Min

1 / 10

1. भारतीय रिजर्ब बैंक के लोगो (LOGO) में किस पेड़ का चित्र है?
(a) बरगद
(b) पीपल
(c) नीम
(d) ताड़

2 / 10

2. लावणी कहां का लोकनृत्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) तेलंगाना

3 / 10

3. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार है?
(a) 7
(b) 6
(c) 11
(d) 10

4 / 10

4. पंेच राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश

5 / 10

5. किस प्रधानमंत्री के शासनकाल के दौरान सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर कानूनी अधिकार बना दिया गया?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) चैधरी चरण सिंह
(d) मोरारजी देसाई

6 / 10

6. गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) सिक्किम
(d) कर्नाटक

7 / 10

7. भारतीय संविधान का कौन सा भाग मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित है?
(a) भाग-1
(b) भाग-2
(c) भाग-3
(d) भाग-4

8 / 10

8. एन्टीबायोटिक पेनिसिलीन किससे प्राप्त किया जाता है?
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) शैवाल

9 / 10

9. मोलिंग राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य मे है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश

10 / 10

10. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
(a) अनु-56
(b) अनु-60
(c) अनु-61
(d) अनु-52

Your score is

The average score is 78%

0%

Leave a Reply